बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने किया , संचालन महामंत्री श्रीचन्द्र पाल ने किया संगठन इकाई भिटौरा का नवीन गठन का प्रस्ताव रखा गया,जिसको ध्वनि मत से पारित कर दिया गया तत्पश्चात सर्व सम्मति से ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया
सोहन लाल वर्मा अध्यक्ष
ज्ञानेन्द्र पाल महामंत्री
रामविलास कोषाध्यक्ष
राजू मौर्य उपाध्यक्ष
सीमा बेगम उपाध्यक्ष
ओम शंकर पाल मीडिया प्रभारी
इनके अलावा समस्त पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य गण /न्याय पंचायत प्रभारी गण अपने पदों पर पुनः कार्य करते रहेंगे।
नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को वर्तमान कमेटी द्वारा माल्यार्पण एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया, अध्यक्ष एवं महामंत्री ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पूर्व की भांति हम लोग संगठन की आवश्यकता पड़ने पर मदद करते रहेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने उपस्थित शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन भिटौरा को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा, शिक्षामित्र साथियों के हितार्थ समर्पित होकर कार्य करुंगा। जल्द ही अग्रिम रूपरेखा तैयार की जाएगी। अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर अमित मौर्य, अम्बरीष कुमार यादव,अजय तिवारी, इंद्रपाल, पुष्पा देवी, सुरेश कुमार राजकुमारी, केता देवी, गीता देवी, कविता देवी, राजेश कुमार,राम प्रताप, राम सुमेर सिंह, रामबाबू सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के अवसर श्री राजाराम जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करके उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन भिटौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here