कौशाम्बी/मंझनपुर घटना मंगलवार की देर रात सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी में हुई। जहां हंसी-खुशी कनैली से सोनवारा अपने घर जा रहे दो युवकों को रास्ते में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपर ने टक्कर मार दिया जिसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की तड़प तड़प की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दिया, जिसके चलते उनके घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अन्तर्गत सोनवारा गांव निवासी श्यामलाल का पुत्र सूरज भान 28 वर्ष अपने साथी गरी लाल के पुत्र राहुल 25 वर्ष के साथ कनैली से अपने गांव के लिए बाइक से निकला था जैसे ही बाइक सवार आधे रास्ते पहुँचे थे तभी बालू लदे एक ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते दोनों युवक बाइक से छिटक कर दूर जाकर गिरे और घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दोनों की मौत हो गई घटना को देखकर आसपास कोहराम मच गया। घटना लगभग 8:00 बजे शाम की बताई जा रही है सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटना पर पहुंच गए रोने पीटने की आवाज से घटनास्थल का मार्मिक दृश्य बन गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।