खागा/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा हरदो की पानी की टंकी एकाएक जर्जर अवस्था मे वर्षो से खड़ी थी।जिसमे हर वक्त बड़े हादसे का डर रहता था।सीएचसी हरदौ से चिकित्सा अधिकारी ने कई बार प्रसाशन को इस टंकी को ध्वस्त करने के लिए लिखा था।लेकिन अभी तक इसको नही गिराया गया था। आज फतेहपुर जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार खागा उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व सीएमओ डाॅ महेश सिंह सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने जर्जर पानी की टंकी को ध्वस्त किया ।इस टंकी का निर्माण 1993 में किया गया था जो 2021 में विभागीय अधिकारियों ने टंकी को निष्क्रिय घोसित कर दिया था।