हसवा ( फतेहपुर) सीएचसी क्षेत्र के अन्तर्गत गांवों में सरकारी सुविधाएं देने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र सरकार ने संचालित रही है है। लेकिन इलाज के लिए नियुक्त सीएचओ ( कम्यूनिटी हेल्थ अफिसर ) के कारनामें गजब हैं। अस्पताल में न रहते हुए भी आनलाइन उपस्थित दर्ज हो जाती है।
हसवा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. अनुपम सिंह के निरीक्षण में अस्पताल में ताला बंद मिला और मोबाइल में उपस्थित दर्ज रही । ब्लाक क्षेत्र में विभिन्न गांवों में 18 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। चिकित्सा प्रभारी उप स्वास्थ्य केंद्र एकारी पंहुचे। जहां पर ताला बंद हुआ मिला। यहां पर तैनात सीएचओ अंशिका गुप्ता नदारत रही।
चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि माह में केवल 8 से 10 दिन अस्पताल खुलता है। अस्पताल खुलने के समय सुबह 8 बजे से है लेकिन सीएच ओ के आने जाने का समय निश्चित नही है।अस्पताल बंद होने के बावजूद आनलाइन उपस्थित दर्ज मिली। जानकारी पर पास के लोगों ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति मोबाइल से फोटो खींच कर अपलोड कर देता है।
इस मामले में चिकित्सा प्रभारी डा अनुपम सिंह ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों की दी है। उन्होंने बतायाकि सीएचओ अंशिका गुप्ता का इस माह का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। साथ ही फर्जी उपस्थिति लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई दर्ज कराई जाएगी। फर्जी उपस्थिति लगाने वाला व्यक्ति सर्विलांश के माध्यम से पकड़ में आसानी से आ जाएगा।
चलेगा अभियान