खागा/फतेहपुर
कोतवाली अंतर्गत खैरई गांव निवासी महिलाओं पर दबंगों ने बरसाई लाठी बुरीतरह घायल नामजद चार अभियुक्तों के नाम दर्ज हुआ मुकदमा।

कोतवाली क्षेत्र के खैरई गाँव निवासी ज्ञनिया देवी पत्नी चेयरमैन ने बताया कि हमारी पूर्वजों की जमीन पर जबरन कब्जा करने कि नियति से गाँव के रहने वाले दबंग जगन्नाथ, अम्बर, झुर्री मल्ला प्रदीप आदि लोगों ने गाली गलौज कर बुरीतरह लाठी डण्डे से घायल कर दिये वही खागा कोतवाली प्रभारी द्वारा जानकारी प्राप्त की दोषी 4अभिव्यक्ति विरुद्ध 323, 504, 427, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here