लोकेशन – चांदपुर/फतेहपुर
रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीमाली
(राज्य ब्यूरो प्रमुख)
संपर्क सूत्र 6392 133993

यूपी के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव के रहने वाले राम बहुदार निषाद अपने खेत में लगी गेंहू की फसल को कटाई कराने के लिए मनोज निषाद पुत्र राम खेलावन निवासी रूरा को ट्रैक्टर ट्राली और मशीन के साथ बुलाया था।कटाई करने के लिए अन्य मजदूर मइयादीन,कल्लू और चुन्नू सिंह होली पर खेत पर शराब पार्टी के साथ मीट बना रहे थे।इसी बीच खेत मालिक राम बहुदार ने नशे में ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया।

जिसके बाद स्टार्ट ट्रैक्टर मीट बना रहे लोगों पर चढ़ गया।हादसे के बाद मनोज,कल्लू और मइयादीन को पुलिस ने नजदीकी सीएचसी अमौली में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टर ने मनोज निषाद को मृत घोषित कर दिया और घायल कल्लू व मइयादीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मइयादीन निषाद 65 वर्ष की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खेत में शराब पार्टी के साथ मीट बनाया जा रहा था।शराब के नशे में खेत मालिक ने ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया।जिसके चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए।जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल मजदूर की भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here