पीड़ित व्यक्ति के पिता से 15 हजार रुपये लेकर चौकी से छोडा़.एसपी से किया शिकायत.

फतेहपुर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की छवि धूमिल करने में विजयीपुर चौकी इंचार्ज और दीवान की दंबगई की खुली पोल! न्याय पाने के लिए शुक्रवार को दोपहर पीड़ित युवक माँ के साथ एसपी से लगाईं न्याय की गुहार!

ताजा मामला खागा तहसील क्षेत्र के किशुनपुर थाना क्षेत्र के सिल्मी गाँव निवासी रामसुमेर पुत्र लम्बरी उफे हरिमोहन ने जेठ की दोपहर में माँ के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की चौखट पर प्रार्थना पत्र देकर रोते हुए बतायाकि गाँव के ही दयाशंकर तिवारी अपने पुत्र के साथ मिलकर मुझे 25 मई 2022 गाली गलौज करते हुए चोरी के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए और पुलिस साठगांठ करते हुए रात्रि को विजयीपुर चौकी इंचार्ज उमेश पटेल और दीवान शिवाकांत घर से पकड़ लाएं और दबंगों के कहने पर चौकी के अंदर मेरे कपड़े उतरवाकर डंडा और बेल्ट से जमकर पीटा गया! मैं चीखता रहा लेकिन बेजान खाकी को तरस नहीं आया! और मेरे पिता से 15 हजार रुपये ले लिया गया और कहा गया कि साले धोबी तेरी हालत ऐसी बनायेंगे कि तेरे घर वाले भी नही पहचान सकेंगे! और अगर नेतागेरी करेगा धोबी तो तुझे जान से मार डालेंगे! पुलिस भी हमारी और सरकार भी हमारी हैं! हमारे खिलाफ कोई भी अधिकारी मुकदमा दर्ज नही करेंगा! पीड़ित युवक ने एसपी से फरियाद किया है कि पुलिस और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है! और देखना है कि योगी जी का ऐसे कानून रक्षकों और दबंगों के खिलाफ क्या कार्यवाई होगी! और पीड़ित युवक को कितना जल्दी न्याय मिलेगा!

पीड़ित युवक रामसुमेर ने बतायाकि गाँव में मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है! फिर भी गाँव दयाशंकर तिवारी एवं अनमोल तिवारी दंबगई के चलते मुझे पुलिस की साठगांठ करते हुए विजयीपुर चौकी पर 25 मई 2022 रात्रि में मुझे नंगा कर बेल्ट और डंडा से पीटा गया है! जिससे मेरे पीठ और पुठठो पर गंभीर रूप चोट आई है! जिससे चलने फिरने के लिए बेदम पड़ गया हूँ! पीड़ित युवक ने बतायाकि खागा सीओ को भी एक प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि भेज दिया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here