इटावा- हाइवे के किनारे मानिकपुर मोड के पास चाय की दुकान संचालक कुलदीप शर्मा पुत्र स्व गंगा प्रसाद निवासी मानिकपुर मोड थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष की दुकान पर लोग बैठै तथा आग ताप रहे थे । तभी कानपुर की तरफ से एक 22 चक्का ट्राला ट्रक ( हाफ बॉडी संख्या JH 02 BL 2063 ) जो रांची से इलेक्ट्रिक वायर लादकर दिल्ली जा रहा था जिसका चालक नशे की हालत मे गाडी से संतुलन खो बैठा और उक्त दुकान मे टक्कर मारते हुये दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे मौके पर दुकान संचालक कुलदीप शर्मा, सूरज पुत्र सुरेश, संजय पुत्र श्री कृष्णा तथा तालिब पुत्र राशिद की मृत्य हो गयी तथा राहुल पुत्र सुनील कुमार एवं सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान सिंह घायल हो गये ।
सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा थाना इकदिल, थाना बकेवर, थाना जसवंतनगर , थाना भरथना, थाना चौबिया, थाना सिविल लाइन्स, थाना फ्रेंडस् कॉलोनी, थाना कोतवाली तथा पीआरवी के साथ फायर सर्विस व जनपद का अन्य फोर्स द्वारा मौके पर हाइड्रा क्रेन व जेसीबी मंगावकर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किया गया । घायलों को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है तथा मृतको के शव को मोर्चरी मे भिजवा दिया गया है वर्तमान स्थिती सामान्य है . यातायात व्यवस्था सुचारु है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here