फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के हसवा विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे में पिछले चार वर्षों से मंद गति से बन रहे 33/11 के वी विधुत घर का शनिवार को नवनिर्मित उपकेंद्र का केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काट कर लोकार्पण किया! इस दौरान श्री निंरजन ज्योति ने कहाकि जितना विकास भाजपा सरकार ने किया है! उतना विकास विपक्षी सरकारों नहीं किया है! शहर और गांव में बिजली, पानी, सडकों की स्तिथि बहुत खराब थी! लोगों को गाँव से जाने कीचड़ से निकलना पड़ता था! जब 2014 में भाजपा की सरकार बहुमत बनी तो! शहर और गाँव के विकास के लिए डोर टू डोर कार्य करने के बजट पास होने के बाद सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है! सरकार ने कोविड 19 महामारी के रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन का बहुत बड़ा फैसला किया और घर घर टीका लगाया जा रहा है! और फतेहपुर जनपद में 1348 राजस्व गावों में पानी की टंकी निर्माण के लिए बजट आ गया है! जिन गाँव में पानी टंकी नहीं बनीं है! वहाँ पर टंकी निर्माण शुरू कर दिया जायेगा!जब मैं हसवा कस्बे में आई थी तो ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह ने पावर हाउस के लिए मांग किया गया था! जो आज मैंने हसवा कस्बे के लोगों के लिए एक उपकेंद्र का लोकार्पण कर दिया है! हसवा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों और किसानों को 24 घंटे बिजली दी जायेगी! जिससे गरीब किसानों का पुरा फायदा मिलेगा! हसवा जेई जितेंद्र मौर्य ने बतायाकि हसवा उपकेंद्र के अन्तर्गत 10 गावों के लिए सप्लाई किये जायेंगे; और उपकेंद्र परिचालन के लिए ध्यान सिंह, अखिलेश, शिव नंद और लाइमैन के लिए पप्पू और विश्राम को डयूटी पर लगाया गया है!

वही केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नवनिर्मित हसवा सीएचसी का भी निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारी डा़ अनुपम सिंह जानकारी लिया! जिसमें उपकेंद्र में महिला डाक्टर और एक आरो प्लांट की मांग किया गया है! इस श्री ज्योति ने कहा कि जैसे ही मेरे पास बजट आता वैसे ही हसवा सीएचसी परिसर में आरो प्लांट लग जायेगा! प्रशव रूम और दवा रूम का निरीक्षण किया! इस मौके पर प्रयागराज अधिशाषी अभियंता माध्यमिक कार्य खंड राजेश कुमार मौर्य,एसडीओ गुलाब कोटेयार, मुख्य अभियंता इंजीनियर विनोद गंगवार, अधीक्षण अभियंता राकेश पाडेय, अधिशाषी अभियंता मेघसिह, उप खंड अधिकारी मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी, एवं सदर सपा विधायक चंद्र प्रकाश के बेटे के प्रतिनिधि के रूप मैहजूद हुए, पूव ब्लॉक प्रमुख अक्षय कुमार लोधी, विनोद केशरी, बृजनंदन, अश्विन गौड़, रामकुमार सिंह, हसवा ग्राम प्रधान राशिद राईन, अंशू सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,( सपा नेता) सुभाषचंद्र पासवान,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here