खागा/फतेहपुर
✍जनपद फतेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र से भीखमपुर मजरे कछरा गाँव में होलिका दहन के लिए सार्वजनिक जमीन पर गाँव के रहने वाले दबंग धर्मपाल पुत्र शिवलाल निषाद व वर्तमान प्रधान की सह पर क्षेत्रीय लेखपाल ने किया हेर-फेर कर अवैध कब्जा कराने का लगाया आरोप एक दर्जन ग्रामीणों ने मिलकर योगी, मोदी डाल-डाल भ्रष्टाचारी पात पात का नारे के साथ धरना प्रदर्शन कर नव नियुक्त तहसीलदार महोदय खागा ईवेद्र सिंह को दिया शिकायती पत्र/
भीखमपुर मजरे कछरा निवासी ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी जिला अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सार्वजनिक जमीन पर अवैध्य कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खागा तहसील में उप जिलाधिकारी महोदया के नाम लिखित प्रार्थना पत्र लेकर किया धरना-प्रदर्शन जिसकी शिकायत तहसीलदार महोदय खागा ईवेद्र सिंह संज्ञान में लेते हुए शीर्घ कार्यवाही का दिया अस्वासन जहाँ पर जयचन्द निषाद हरिश्चंद्र अवधेश राम मनोहर राजबहादुर बच्चू निषाद आदि लोग मौजूद रहे,?