जिलाधिकारी ने कहा कि अत्याचार वाले बेटों और बहुओं के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा.
फतेहपुर.. जिले के सदर तहसील क्षेत्र के थारियांव थाना इलाके के कोर्रासदात गाँव निवासी विधवा सावित्री देवी पत्नी स्व. रघुबीर प्रसाद ने जिलाधिकारी की चौखट पर पहूँची! जहाँ रोते हुए अपने बेटों और बहुओं के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर बतायाकि मेरे पति के मौत के बाद पांच बेटों के साथ गुजर बसर करने लगी ! और कुछ ही दिनों में पुत्र रमेश, महेश एवं मलखान पुत्रगण रघुबीर प्रसाद एवं बेटों की बहुओं और अशोक कुमार व विमल कुमार पुत्रगण रमेश एक राय होकर पीड़ित महिला के खेत में कब्जा कर लिया है! और खाना और नहीं दे रहे हैं! और इलाज के लिए तीनों बेटे पैसे भी नहीं दे रहे हैं! जब मैं बीमार हो गई! तो अन्य दो बेटे शिरोमणि,और मुकेश पुत्रगण रघुबीर प्रसाद एवं बहु आशा देवी ने मेरे पास आ कर डाक्टर इलाज करवाया! और मेरी सेवा भी कर रही हैं!खर्च करने के लिए पैसे भी दे रहे है! तभी से मेरे तीनों बेटे और बहुओं ने मुझे घर से निकालना जाती है! और आए दिन गालीगलौज और मेरे खेतों में कब्जा कर लिया है! जिससे मै बीमारी से परेशान हूँ! अगर मैं खर्चा और दवा के पैसे मांग करती हूँ तो घर निकाल देने धमकी और खाना और खर्च नहीं देगें! और खेतों में हम कब्जा नहीं देगे! और न ही खेतों में हिस्सा मिलेगा!
लाचार और परेशान होने के बाद मै दो अन्य बेटों और के साथ रहने लगीं! और दवा और अन्य खर्च के लिए दोनों बेटे खर्च उठा रहे हैं! वही जब यह दोनों बेटों के साथ रहती हूँ तो उक्त तीनों बेटे और बहुओं ने मेरे दोनों बेटों को गालीगलौज और घर निकल जाने की धमकी देते हैं कि अपने ! और कही हमारे खिलाफ शिकायत किया तो जान से मार देगे! पीड़ित महिला की बात सुनकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तीनों बेटे और बहुओं की जांच करने बाद कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है!और जो दोनों बेटे पीड़ित महिला की इलाज और भरणपोषण कर रहे हैं! उनकी पुलिस सुरक्षा करने के लिए निर्देश दिए है!