फतेहपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में रु0 4.5138 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 निर्माण इकाई-10 कानपुर द्वारा कार्यशालाओं निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार, रु0 1.9800 करोड़ की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में आवास टाइप-1/2/4 के निर्माण एवं रु0 9.9700 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2, प्रयागराज द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(चर्मकला)परिसर स्थित 12 ट्रेड के संचालन हेतु नये भवन के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से चरणबद्ध तरीके से बनाए गए नक्शे के अनुसार जो भी कार्य स्टीमेट(रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, रैम्प आदि)में है, उनको प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में निर्माणाधीन कार्यशालाओं में(इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक, ऑटोमोबाइल, ड्राफ्ट मैन सिविल/मैकेनिक, कोपा) आदि की कार्यशालाओं का निर्माण कार्य कुल 24 माइल स्टोन के सापेक्ष 15 माइल स्टोन का कार्य पूर्ण पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बजट की मांग के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करे साथ ही शेष बचे हुए माइल स्टोन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराए । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आवासीय परिसर(टाइप -1,2,4) में 29 माइल स्टोन के सापेक्ष 18 माइल स्टोन पूर्ण पाए गए। उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य बन्द पाए जाने पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2, प्रयागराज के पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए और कहा कि शेष बचे माइल स्टोनो को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाय। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(चर्मकला) परिसर में निर्माणाधीन भवनों को देखा और कहा कि समय से निर्माण कार्यों को पूरा कराए साथ ही आवासीय परिसर(जो स्टीमेट में नही है) कि शासन स्तर पर पत्राचार कर मांग कर ले। आईटीआई परिसर में संचालित दो ट्रेडों(सिलाई कढ़ाई, ट्रैक्टर मैकेनिक) की जानकारी प्रधानाचार्य आईटीआई से ली और कहा कि नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो कि निरन्तर निगरानी बनाए रखे। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की 48 छात्र /छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे है।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती नीती त्रिप सांख्यिकी अधिकारी प्रियदर्शी सिंह गौतम, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(चर्मकला) फतेहपुर, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here