संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी, 17 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली की शुद्धता, मतदेय स्थल एवं ई०पी०/ जेन्डर रेशियों आदि के सबंध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावली की शुद्धता के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि तथा श्री इन्द्रसेन, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री सुनील पाण्डे, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here