खखरेरू फतेहपुर , क्षेत्र के गुरसंडी गांव में स्थित पनिहाबा नहर पटरी पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने बिजली व अन्य समस्याओं को लेकर एक बैठक की व तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी व राज्यपाल को‌ ज्ञापन दिया बैठक में ग्राम प्रधान मजरे सरसौली में खाद‌ के गढ्ढे सं081के अवैध कब्जे ग्राम सभा गुरसंडी में शौचालय निर्माण में धांधली ग्राम सभा तक्कीपुर कठरिया में जो‌ पावर हाउस रसूलपुर सानी के अन्तर्गत आता है ऐसे कई दर्जनों गांवों में बिजली की ‌समस्या बनी हुई है सही ढंग से एक घंटे ‌भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है तथा पिछले कई वर्षों से खखरेरू ‌व रसूलपुर सानी पावर‌ हाउस 33के वी से अलग करने का प्रार्थना पत्र दिया ‌जा रहा है जिस पर यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा करेगा बैठक में किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें की किसानों को मनोनीत ‌पत्र‌ देकर ब्लाक अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा मन्त्री व संगठन मन्त्री आदि पदाधिकारी ‌नियुक्त‌ किये गये इस अवसर पर बैठक में बिजली ‌विभाग के धाता जेई चन्द्रमा प्रसाद यादव खखरेरू पावर हाउस से महेन्द्र सिंह,तथा खागा तहसील दार इवेन्द्र कुमार ने बैठक में पहुंच कर लोगों की‌ समस्या सुनी व तहसीलदार ने ज्ञापन लिया ‌ ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here