खागा फतेहपुर – आज दिनांक 24,12,2022 को प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र खागा में ग्राम बुधवन से मोटरसाइकिल से आदित्य सिंह पुत्र जयनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बरकतपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर व रमेश पुत्र मूलचंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बुधवन थाना खागा जनपद फतेहपुर कस्बा खागा आ रहे थे इलाहाबाद फतेहपुर नेशनल हाईवे में सुजरही पावर हाउस के पास आज दिनांक 24,12,2022 को समय करीब 17,00 किसी अज्ञात वाहन द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक आदित्य सिंह पुत्र जयनारायण सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बरकतपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा रमेश पुत्र मूलचंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बुधवन थाना खागा जनपद फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर उपरोक्त घायलो को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी हरदो ले जाया गया जहां पर घायल रमेश पुत्र मूलचंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बुधवन थाना खागा जनपद फतेहपुर की मृत्यु हो गई तथा घायल आदित्य सिंह पुत्र जयनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बरकतपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर परिवारजन द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ।