फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पलुवा गांव में ट्यूबवेल की सकरी नाली में गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पलुवा गाँव निवासी कल्लू का 18 वर्षीय पुत्र धनराज खेत की निगरानी करने गया था। तभी वह ट्यूबवेल की सकरी नाली में गिर गया और फंसकर उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा चेतराम ने बताया धनराज खेत गया था। वह ट्यूबवेल की नाली के किनारे किनारे जा रहा था तभी उसका पैर फिला और वह ट्यूबवेल की सकरी नाली में गिरकर उसी में फस गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।