“टीबी हारेगा देश जीतेगा”के भाव से जन जन को जागरूक हेतु कमर कस चुके इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 16/1/25 दोपहर 2 बजे टीबी जागरूकता अभियान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालिकाओं को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है,टीबी के मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से लगातार खांसी,रात में पसीना,मुँह से खून,सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना,भूख न लगना,थकान,गर्दन में गांठे इत्यादि होते हैं जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराएं।साथ ही यह भी बताया कि टीबी से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग,कुपोषित लोग,डायबिटीज रोगी,धूम्रपान व नशा करने वाले,इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगी के साथ रहने वाले,एचआईवी ग्रसित व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग ग्रसित होने की सम्भावना अधिक रहती है।साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।साथ ही टीबी जागरूकता के पोस्टर भी विद्यालय में लगाए गए।अंत में डॉ अनुराग द्वारा सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।साथ ही सभी बच्चों को नशामुक्ति हेतु भी जागरूक किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अलका,अध्यापिकाएं कल्पना भारती,रश्मि राय,प्रतिभा भदौरिया,सुषमा दुबे सहित सीनियर टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह, नसीम,राकेश कुमार पीपीएम व विष्णुबाबू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here