महादेव की कृपा से हर वर्ष होता है भंडारा : दीपक वर्मा
अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर के ग्राम सभा छंदवल के ग्राम कलवारताल में हर वर्ष की भांति इस बार भी 12 दिसंबर को भूतभावन भगवान भोलेनाथ का भंडारा आयोजित हुआ। भंडारा के आयोजनकर्ता दीपक वर्मा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ का मंदिर 2020 में स्थापित हुआ और आज ही के दिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई तभी से अनवरत भंडारे का आयोजन चलता आ रहा है और यह सब भगवान की कृपा से होता जा रहा है। इस अवसर पर राम सहारे , अशोक यादव, जयकांत, दुर्गेश और रक्तमित्र आशीष सिंह सहित तमाम ग्रामणीजन मौजूद रहे।