जिलाधिकारी महोदया ने संपूर्ण समाधान दिवस में  शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतो को मौके पर जाकर  नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि  शिकायतों के निस्तारण मे आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम  मौके पर जाकर  उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाय, साथ ही  निस्तारण की कार्यवाही की फोटो ग्राफी /वीडियोग्राफी भी कराई जाय।   उन्होंने राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम समाज /आरक्षित भूमि को चिन्हित कर यथा स्थिति की रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि धारा -67 के आदेश के पश्चात राजस्व निरीक्षक /लेखपाल द्वारा नियमानुसार बेदखली/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की गयी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये, यदि उसमे किसी मा0 न्यायालय से कोई स्टे आदेश न हो।
   संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए।
   सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील  बिन्दकी में कुल 334 शिकायतें प्राप्त हुई, के सापेक्ष 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,  शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
सम्पूर्ण समाधान के पश्चात जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक /राजस्व लेखपालों को दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि आप लोग राजस्व की बेसिक कड़ी है, इसलिए  निष्पक्ष होकर  संवेदनशीलता से कार्य करे एवं शिकायतों का निस्तारण समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे।  उन्होंने कहा कि आपदा, कृषक  दुर्घटना आदि के मामलो में नियमानुसार त्वरित रिपोर्ट लगाये। जिससे कि पीड़ित के परिवारजनो को अनुमन्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बिना धारा -24 के पैमाइश  का न कार्य करे, धारा -67 के आदेश के पश्चात राजस्व निरीक्षक /लेखपाल नोटिस देते हुये नियमानुसार बेदखली/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0, सी0एम0 पोर्टल, ऑनलाइन व अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण  संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण करें,शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करे, के लिए पक्ष -विपक्ष को पूर्व में सूचित अवश्य करे साथ ही निस्तारण की कार्यवाही की फोटोग्राफी/वीडियो ग्राफी भी कराये।  उन्होंने राजस्व निरीक्षक /लेखपालों के कार्यों पर निरंतर निगरानी बनाये  रखने के निर्देश तहसीलदार /नायब तहसीलदार को दिये।
   इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here