बाराबंकी, 15 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पद्मश्री बाबू के. डी. सिंह जी के बाराबंकी स्थित पैतृक आवास को खेल प्रेमियों की माँग पर बाबू केडी सिंह आवास को स्मारक एवं संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किए हेतु सहर्ष स्वीकृति एवं धन आवंटन प्रदान किया गया।
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
यह जानकारी आज यहां जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने के.डी. सिंह बाबू जी की कोठी में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि संग्रहालय के निर्माण से हाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिलेगी, जिससे देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केडी सिंह बाबू ने अपनी पूरी टीम तैयार की और जिस तरीके से उन्होंने इसका नेतृत्व किया जिसकी वजह से हमारे देश में हॉकी का झंडा बुलंद रहा। बाबूजी ने एक कोच के रूप में भी बहुत अच्छे काम किए , जिसकी वजह से ओलंपिक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हमारी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस पर अवसर पर उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्री सतीश चंद्र शर्मा, मा. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, मा. विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह, मा. विधायक श्री दिनेश रावत, अपर निदेशक सृष्टि धवन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुराग सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।