पुलिस लाईन्स सभागार मे सम्पन्न हुआ । यातायात माह के क्रम में स्कूल / कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिये विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पेन्टिंग, ड्राइंग, क्विज, भाषण, कविता, निबन्ध और नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया था, जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विजय शंकर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में- राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहपुर, डा0बी0आर0 अम्बेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय पीजी कालेज फतेहपुर, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर, सेठ एम0आर0 जयपुरिया मलवां फतेहपुर, साधना ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट खुसवन्त राय नगर फतेहपुर, चतुर्भुज बाबा मान सिंह शिक्षा मन्दिर बड़नपुर, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कालेज फतेहपुर के प्रबन्धक / शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार राय द्वारा सम्मानित थाना स्तर पर एस0आई0 आकाश मिश्रा थाना सुल्तानपुर घोष द्वारा 325 ई-चालान कर प्रथम स्थान, उत्कर्ष मिश्रा चौकी प्रभारी नौबस्ता थाना सुल्तानपुर घोष द्वारा 281 ई-चालान कर द्वितीय स्थान, एस0आई0 सुमित नारायाण मिश्रा चौकी प्रभारी बहुआ द्वारा 205 चालान कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी स्तर पर मु0आ0 अभिमन्यु पटेल द्वारा 405 चालान कर प्रथम स्थान, मु0आ0 राजेश यादव द्वारा 401 ई-चालान कर द्वितीय स्थान, मु0आ0 यशवन्त द्वारा 342 ई-चालान कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया, इसके साथ मु0आ0 अनन्द प्रकाश,मु0आ0आन्द कुमार,मु0आ0 देवेन्द्र गोश्वामी, आरक्षी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और आरक्षी धर्मेन्द्र राजपूत को यातायात प्रबन्धन, के लिये अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
यातायात माह समापन कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी यातायात अरुण कुमार राय, समाज सेवी अशोक तपस्वी, नमामि गंगे के संयोजक शैलेन्द्र शरण सिम्पल, प्रदीप ट्रांसपोर्ट के प्रबन्धक दीपचन्द्र शुक्ला, पूजा ट्रांसपोर्ट के दिनेश यादव, और छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।