विजेता को मिलेगा चांदी का गदा, 51 हजार नकद
फतेहपुर .. जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत एकारी ग्राम सभा में मंगलवार को विशाल दंगल का आयोजन होगा। जिसमें पूरे देश से पहलवान आयेंगे। पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए दर्जनों गांव के दर्शक मौजूद रहेंगे। विजेता को चांदी का गदा व 51 हजार नकद पुरस्कार मिलेगा।
एकारी दंगल कम समय में पूरे जिले में जाना जाने लगा है। इस साल भी दंगल में ख्यातिप्राप्त पहलवान अपने दांव पेंच दिखाएंगे। इसके लिए दंगल समिति ने पूरी तैयारियां कर ली है। साथ ही इसी परिसर में मेधावी बच्चों को मुख्य अतिथि सम्मानित भी करेंगे।इस गांव से क ई मेधावी अच्छे अच्छे पदों पर आसीन है। ऎसे मेधावियों को बुलाया गया है। जिनको दंगल समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान पति कमल साहू ने सम्मानित करने की बात कही है। उनका कहना है कि इससे प्रतियोगी छात्रों को हौसला व प्रेरित होंगे। साथ ही अपने माटी के लाल को सम्मानित करना गौरव की बात होगी। इस कार्यक्रम में पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, भाकियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम, ब्लाक प्रमुख विकास पासवान व समाजसेवी मौजूद रहेंगे।