नगर पंचायत खागा चौडाखेर मे रामनारायन मौर्य जी के आवास पर ध्यान दिवस पर सबसे पहले बुद्ध वन्दना पंचशील त्रिशरण तत्पश्चात बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि दीप प्रज्वलित करते हुए धम्म चर्चा समाजिक चर्चा अन्य चर्चाएं की गयी
3जनवरी को जाने वाले धम्म यात्रा मे जाने वाले धम्म बन्धु अपनी बस सीटे बुक कराई
जिसमे सिपाही लाल यादव रामनारायन मौर्य अखिलेश कुमार मौर्य शनि मौर्य डाक्टर हेमेन्द्र वर्मा उदय भान गौतम वासुदेव मौर्य बाबू जी शियाराम मौर्य दि लगभग दो दर्जन धम्म बन्धु मौजूद रहे

हथगाम नगर पंचायत में प्रबुद्ध अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के परि निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि और विचार गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ।
दिनाकं 6दिसम्बर 2023को नगर पंचायत हथगाम से लेकर बहेरा चौकी तक भव्य मोटर साइकिल द्वारा धम्म शान्ति मार्च निकाला गया lजिसमे तथागत गौतम बुद्ध जी के पंचशील का ध्वज एवं जय भीम का झण्डा लेकर गले मे पंचशील की पट्टी डालकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक माधुरे जी मनोज गौतम विनोद गौतम आदि लगभग सैकडो धम्म बन्धु मौजूद रहे बाईक यात्रा के पश्चात नगर पंचायत हथगाम में स्थिति डाक्टर भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में पुष्प अर्पित एवं गोष्ठी की गयी
सबसे पहले तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहस डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमाओ पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया जिसमे वाक्ताओ द्वारा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन मे वाली परेशानी से सामना करते हुए संघर्षो के बारे में अपने अपने विधिवत चर्चाएं की गयी जिसमे कवि शायर हथगामी श्री शिवशरण बन्धु मनोज गौतम सीताराम गौतम विवेक माधुरे अभिनाष वर्मा आदि सैकडो लोग उपास्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here