👉कटिंग की परमिशन न होने पर खाना पूर्ति के लिए थोड़ा मात्रा में खरीददारी और बड़े पैमाने पर सप्लाई
👉कई जिलों में इन लोगों का गिरोह सक्रिय
👉धड्डाले से संचालित हथगांव थाना क्षेत्र में इनकी दुकानें और बड़े मात्रा में सप्लाई
👉बउला ने दुकान खुलवाने का लिया हथगांव थाना क्षेत्र में ठेका
👉पुलिस की संलिप्ता को कबूलते हुए बउला कैमरे में हुआ कैद
➡️फतेहपुर जनपद का हथगांव थाना क्षेत्र इनदिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।चाहे बिजली कर्मियों के ऊपर लाठीचार्ज का मामला हो, चाहे महिलाओं के सुरक्षा और न्याय का मामला हो चाहे हथगांव थाना क्षेत्र में मीट की दुकानों का मामला हो।
➡️मीट की दुकान कहो या फिर स्लाटर हाउस दोनो बराबर है काम एक ही है जो लोकल पुलिस को भी जानकारी है पर रोकथाम नही क्योंकि अगर बउला की माने तो सारी दुकानों से थाने में महिनवारी बंधी है।जिसके वजह से पुलिस की सारक्षता में ये सब दुकानें चला रहे हैं।लगभग 10 दुकानों से पैशा जमा होता है।
➡️तालिब, बउला और हसनैन इस क्षेत्र के बड़े व्यापारी हैं।खाना पूर्ति के लिए कुछ माल मांगते हैं और उस मात्रा से कई गुना सप्लाई और इतना ही नहीं कई जिलों में सप्लाई खबर सूत्रों के हवाले से।
इन तमाम चीजों को देखते हुए बस इतना कहना है कि……..
बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया