संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी/राम नगर तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलो मीटर दूर महादेवा पर्यटन स्थल लोधेश्वर प्रसिद्ध स्थान है उसी के आश पास बहुत ही पुराना नाथ कुटी के नाम से बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। पूर्व में उप जिलाधिकारी महोदया ने, जनता का कहना है की सु श्री गरिमा स्वरूप पहले सूरज गंज ब्लॉक विकासखंड अधिकारी के रूप में तैनात हुई थी। कुछ दिन बाद सुश्री गरिमा स्वरूप पूर्व उप जिलाधिकारी तहसील रामनगर से बन गई। नाथ कुटी में रह रहे बाबा रामनाथ के नाम शमशान क्षेत्र की कुछ भूमि पूर्व उप जिलाधिकारी गरिमा स्वरूप के आदेश अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज खतौनी करके रामनाथ बाबा के नाम दर्ज कर दिया था दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि नाथ कुटी में रह रहे बाबा रामनाथ का कहना है की वर्तमान नेताओं की दबाव में दर्ज खतौनी को क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन भागों में दर्ज कर दिया है। श्रीनाथ कुटी लोधेश्वर धाम महादेवा में रहे बाबा रामनाथ ने दिनांक 8/1/सन् 2025 को एक शिकायत प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार को खतौनी में दर्ज गाथा संख्या 403/3रकबा 0.177हे0 को तीन भागों में बांटने की वजह से दुरुस्त करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन बाबा रामनाथ का कहना है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका यह भी कहना है की अगर मेरी सुनवाई ना हुई तो मैं माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराऊंगा अब देखना या है की खतौनी मैं जो बदलाव किया गया है वह सही होगा की बाबा रामनाथ को माननीय आदित्यनाथ योगी महाराज से अपील करने के लिए गुहार लगाएंगे। या तो राम भरोसे।