बलवान सिंह

बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का कारोबार किया जा रहा है। रातों दिन ओवरलोड डंपर सड़क मार्गों पर फर्राटा भर रहे हैं। लेकिन कोई ध्यान देने वाला नही है। ज्ञात हो कि विकासखंड रामनगर के ग्राम अमोली हिसामपुर में करीब एक सप्ताह से खननमाफियाओ के द्वारा कृषि योग्य भूमि पर जेसीबी से मानक के विपरीत मिट्टी की खुदाई करवाकर ढाबा सहित अन्य स्थानों पर ओवरलोड डंपरों के द्वारा मिट्टी डालकर मोटी रकम की कमाई कर जेब भर रहे है। खनन माफियाओं को जन समस्याओं से कोई लेना देना है। जबकि ग्रामीणों स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रेलवे के नाम पर रातों दिन मिट्टी की खुदाई की जा रही हैं। डंपर ओवरलोड मिट्टी लादकर गाँव के सड़क मार्ग से लेकर गोंडा बहराइच हाइवे तक धूल उड़ाते हुए निकल रहे। इसका खामियाजा जनता को पकड़ना पड़ रहा है। तमाम छात्र-छात्राएं व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का यह भी कहना है कि अधिकतर सड़क दुर्घटना डंपरों के द्वारा होती है। तमाम शिकायतों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इस संबंध में वह जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने बताया यदि रेलवे के अलावा अलग मिट्टी बेची जा रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here