बहराइच के अरनवा गांव में देर रात हुयी फायरिंग,महिलाओं से की गयी मारपीट,कारतूस का खोखा बरामद खबर है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनवा गांव निवासी सुमन देवी और गुड्डी ने थाने पहुंच बताया कि मेरे ही पड़ोस के दबंग प्रवृति के व्यक्ति बैधा व अन्य साथियों ने घर में घुसकर मामूली विवाद में ईंट, पत्थर बरसाए और दो हवाई फायरिंग की जिसका खोखा मेरे आंगन से बरामद हुआ है। घटना में बच्ची सहित चार लोगों को चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।