स्वर्गीय राजा लक्ष्मणेश्वर सिंह पूर्व विधायक एवं पूर्व खिलाड़ी के इस स्मृति खेल कुंभ का उद्घाघाटन मंगलवार को हरैया के भाजपा विधायक अजय सिंह ने किया इस अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन वॉलटर गंज कस्बे से भिटिया चौराहे तक किया गया जिसमें बस्ती संत कबीर नगर सिद्धार्थ नगर के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया 185 बालको तथा 30 बालिकाओं ने हिस्सा लिया क्रिकेट टूर्नामेंट श्री देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज वाल्टरगंज में आयोजित किया गया इस अवसर पर राजमाता श्रीमती असिमा सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आयोजक राजा ऐश्वर्य राज सिंह ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया बच्चों को हुनर सिखाने वाले चंद्रभूषण सिंह कलहंस वा विनोद मोदनवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के उनकी क्षमता का विकास होता है और अपनी हुनर से देश की सेवा करने का उन्हें मौका मिलता है बालक दौड़ वर्ग में आदित्य प्रथम आलोक द्वितीय तथा गोलू तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में अरिष्ट सिंह प्रथम रंजना द्वितीय तथा मुस्कान चौधरी तृतीय स्थान पर रही देशराज लाल नारायन इंटर कॉलेज में क्रिकेट मैच का उद्घाघाटन राजा ऐश्वर्य राज ने फीता काटा तथा क्रिकेट भी खेला इस अवसर पर चंद्रभूषण सिंह कलहंस विवेक चौधरी बब्बू खान रानू चंचल सिंह मनोज सिंह महिपाल सिंह पटेल सर्वेश वर्मा संतोष पांडे अतुल सिंह रवि तिवारी दीपक पांडे भोलू प्रकाश चौधरी पिंटू शुक्ला राजेश सिंह लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here