खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र में इस समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल माबूद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुल्ली ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं मानूपुर मोड़ के पास महुए की बाग में रहता हूं रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर से पांच बकरियां चोरी हो गई हैं जब सुबह मेरी नींद खुली तब इसकी मुझे जानकारी हुई मैं एक गरीब किसान हूं लोगों की जमीन अधिया बटाई की लेकर गुजर बसर करता हूं मेरी गांव में किसी से रंजिश नहीं है बकरी ही मेरे गुजर बसर का साधन था इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि सूचना प्राप्त हुई है जांच की जा रही है