ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।

एक किलो वॉट घरेलू विद्युत कनेक्शन धारक के पंद्रह दिनों का बिल निकला 21181 हजार रुपए

बताते चले कि खागा विद्युत पावर हॉउस क्षेत्र के बदलूवापुर गाँव में कनेक्शन धारक जगतपाल सिँह चौहान ने मई 2023 में ओटीएस OTS योजना में चल रही छूट का लाभ लिया था। जबकि 12 किस्तों में पूरा भुक्ततान दिसम्बर 2024 तक बिजली का बिल अदा क़र दिया। खेल तो तब समझ में आया ज़ब जनवरी 2025 का पूरा महीना भी नहीं पूरा हुआ 15 जनवरी 2025 को दोबारा पंद्रह दिनों का बिल 21181 हजार रुपया आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here