सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं जिम्मेदार।
डुमरियागंज– बिकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गरदहिया के सामुदायिक शौचालय में महिला केयर टेकर को पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिला। इसके साथ ही ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की ओर से शौचालय में सफाई कार्य के लिए कोई भी सामग्री नहीं उपलब्ध कराई गई।
दरअसल केयर टेकर के पति ने बताया कि दो – ढाई बर्ष पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से बुद्ध अजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की सुनीता को केयर टेकर नियुक्ति किया गया है
पिछले 10 माह से उसे मानदेय नहीं मिला है। साथ ही ग्राम प्रधान व सचिव ने सफाई के लिए कोई सामग्री भी नहीं दी है। शौचालय की सफाई के लिए लगा पानी की टोटी भी खराब है। इससे उसे सफाई कार्य में दिक्कत आ रही थी शौचालय में अभी तक विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है शौचालय में कुछ खराब हो जाता है या टूट फूट जाता है उस का भी ग्रामप्रधान और सचिव द्वारा मरम्मत नहीं कराया जाता है हमने 01 बंडल केबल, टोटी आदि सामन और मरम्मत में 6000 रूपये खर्च कर दिया जिसका बिल- बाउचर कम्पलीट है उस का पैसा भी हमको नहीं मिला
और मानदेय न मिलने से परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है,
छोटे- छोटे बच्चे हैं घर गृहस्थी चलाने में बहुत ही कठिनाई हो रही है।
सरकार ने सिद्धार्थनगर सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अनूठी पहल की जा रही है जो जिले की महिलाओं को विभिन्न रोजगार योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।
जिले में वर्तमान में 14 विकास खंडो मे हजारों से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं, जिनसे करीब लाखों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. ये महिलाएं न केवल अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि समाज में बदलाव की नई मिसाल भी पेश कर रही हैं।
जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को कई रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इनमें ड्रोन संचालन,कैंटीन संचालन, किराना, मशरूम उत्पादन, कुक्कुट पालन, जैसे कार्य शामिल हैं. ये सभी गतिविधियां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद कर रही हैं।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए डी सी एनआरएलएम योगेन्द्र भारती को फोन करने पर उन्होंने बताया कि हाल ही में हमारा ट्रांसफर बरेली हो गया है मै कुछ भी बताने असमर्थ हूँ।