संविधान रक्षक जिला संवाददाता
उमेश कुमार
राम नगर बाराबंकी तहसील रामनगर क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में सावन मास मेला बड़ी धूमधाम से चल रहा है। दिव्यांग महिला गंधारी पत्नी स्वर्गीय श्रीपाल सैनी का फूल पत्ती माल बेचने का पुश्तैनी कार्य करती है इसी पूरे परिवार की जीव का चलती है। गांधारी का कहना है की मठ रिसीवर की मठ महादेवा लोधेश्वर मैं नियुक्ति हुई है। तब से रिसीवर द्वारा बाहरी मालियों को बुलाकर मनमाने ढंग से प्रति दुकान की वसूली करते हैं गांधारी का या भी कहना है की दिव्यांग होने के कारण मुझे पहले₹500 लेते थे। अब सावन मेला चलने के कारण मुझसे कह रहे हैं की ₹1000 दीजिए। तब आपकी फूल पाती की दुकान लगेगी। जबकि गांधारी ने यह भी बताया की पुरुखो से फूल पाती की दुकान लगती थी। कभी भी हम लोगों से पैसा नहीं लिया जाता था। इससे पहले रिसीवर कई आए। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की एक तो दिव्यांग महिला है। और यही जीव का है। गांधारी या भी कह रही है की मठ रिसीवर कहते हैं जहां तुम्हें मेरे खिलाफ शिकायत करना हो कर दो जाकर के मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। गांधारी ने यह भी कहा कि अगर मेरी जीविका मठ रिसीवर नहीं चलने देंगे तो हम मजबूर होकर माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाऊंगी और न्याय मांगूंगी।