खखरेरु फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत पौली गांव में किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा पौली गांव में कैम्प प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान रही विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया विधायिका कृष्णा पासवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली रथ प्रचार वाहन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में छूटे हुए अभ्यर्थियों को शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना है व सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में हर नागरिक को जानकारी हो जिससे कि हर पात्र व्यक्ति लाभ ले सके और सभी नागरिकों को सभी सुविधाएं व सभी हाथों में रोजगार व आत्म निर्भर हो सके सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के पांच साल तक मुफ्त राशन का वितरण किया गया तथा विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिए गए यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पौली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ व इस कार्यक्रम में विधायक कृष्णा पासवान श्याम यादव प्रवीण पाण्डेय के अलावा प्रधानाचार्य सशान्त कुमार रोहित कुमार (कृषि विभाग) राजकुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी डॉ विकास गुप्ता पशु चिकित्साधिकारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।