दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।जिलाधिकारी, के निर्देश पर तहसील सिरौलीगौसपुर में तहसील स्तरीय विद्यालय जांच समिति द्वारा
तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व जीआईसी प्रधानाचार्य अंनत कुमार यादव व थाना कोतवाली सफदरगंज के स्टाफ के साथ संत भगवान औसान दास इंटर कॉलेज बाबा पुरवा डूडी व बाबा रतनदास इंटर कॉलेज डूडी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय अभिलेख , मान्यता प्रपत्र,फायर उपकरण , शिक्षण सहायक सामग्री आदि देखें गये।बाबा रतनदास दास में झड़ते हुए प्लास्टर को पुनः कराने व नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति को सही करने के निर्देश दिए गए।संत भगवान औसान दास इंटर कॉलेज में रखे बांसों को हटाने के लिए कहा गया। तहसीलदार सिरौलीगौसपुर द्वारा बच्चों से गणित के प्रश्न भी पूछे गए जिन्हें बच्चों ने हल कर दिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here