आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी।कस्बा के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा एवं गायत्री महायज्ञ के समापन पर कन्या भोज कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में गायत्री शक्ति पीठ मंदिर पहुंचकर भक्तों ने पूड़ी सब्जी बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।रामनगर गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर गायत्री परिवार के द्वारा सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा एवं गायत्री महायज्ञ करवायी गयी थी।जिसके कथा व्यास परिव्राजकाचार्य पंडित राजेश कुमार मिश्र ने शिव विवाह प्रसंग श्री कृष्ण जन्मोत्सव चीरहरण रासलीला प्रसंग सहित विभिन्न लीलाओं को कथा कह श्रोताओं को रसपान कराया।भागवत कथा व गायत्री महायज्ञ के समापन पर बुधवार को 101कन्याओं को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर विशाल भंडारे का आयोजन कर कथा का समापन किया गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर समाजसेवी कमलेश पांडे ने गायत्री यज्ञशाला का कायाकल्प कराने की मांग नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक से की जिसपर,गायत्री मंदिर ट्रस्ट व नगर के चेयरमैन रामशरण पाठक,ने यज्ञ शाला का कायाकल्प कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी ,राजेश पाठक, रामकरण सिंह, अनिरुद्ध दीक्षित, राधे मोहन शुक्ला ,देवेंद्र कुमार मौर्य ,बंटी ओझा, कृष्ण कुमार सिंह सहित भारी संख्या में भंडारे में तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here