दिनांक -18.12.2024
जनपद-बाराबंकी।

संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

किसान पाठशाला में कृषकों को कृषि विभाग के क्षेत्रीय तकनीकी कार्मिकों के साथ ही न्याय पंचायत के चयनित मास्टर ट्रेनर द्वारा भी निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
आज दिनांक 18-12-2024 को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम पंचायत तेजवापुर में आयोजित किसान पाठशाला में उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम, जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी, त्रिवेदीगंज, बाराबंकी श्री विनय कुमार, सेवानिवृत्त उद्यान निरीक्षक श्री गणेश चन्द्र मिश्र के साथ ही लगभग 100 क्षेत्रीय कृषक भी उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी, बाराबंकी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाओं के साथ-साथ औद्यानिक खेती के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम द्वारा रबी फसलों हेतु कृषि निवेशों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराते हुये कृषकों से अपील की गई कि अपने खेतों में मृदा परीक्षण के अनुसार संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करें। उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार द्वारा किसान भाइयों को रबी फसलों की बुवाई एवं आई0पी0एम0 विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मिलेट्स फसलों के उत्पादन एवं उसके द्वारा निमिर्त होने वाले विभिन्न उत्पादों एवं भविश्य में मिलेट्स की सम्भावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जीवनशैली सम्बन्धी बीमारियों से बचाव हेतु मिलेट्स फसलों एवं उत्पादों का विशेष महत्व है। प्रगतिशील कृषक श्री नवनीत वर्मा द्वारा केला एवं टमाटर की खेती के बारे में किसान भाइयों को अवगत कराते हुये बताया गया कि अपनी आय में वृद्धि हेतु किसान भाई फसल विविधीकरण का अवश्य प्रयोग करें ताकि भोजन के लिये खाद्यान्न उपलब्धता के साथ ही किसान भाई आर्थिक रूप से भी सक्षम हो सकें।
जनपद में किसान पाठशालाओं का आयोजन दिनांक 31.12.2024 तक किया जायेगा। अतः किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here