फतेहपुर आज सम्मेलन कक्ष, पुलिस लाइंस फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात की अध्यक्षता में व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्ठी आयोजित की गई ।
गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक राधानगर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में व्यापारियों के द्वारा पूर्व में बताई गई समस्याओं के निराकरण के बारे में अवगत कराया गया। व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित की गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा ‘ ऑपरेशन दृष्टि ‘ के बारे में बताया गया कि सीसीटीवी से निगरानी कर अपराध नियंत्रण और घटनाओं के खुलासे में उनका उपयोग किया जा सकता है। व्यापारिक संस्थानों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा सकेगी। सभी व्यपारियों से अपने -अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी0 कैमरे लगवाने की अपील की गई।