खागा/फतेहपुर
✍खागा कस्बे का ऐतिहासिक रावण वध मेला रात्रि जागरण के बीच सुंदर सुंदर झांकियों की प्रदर्शनी व नृत्य कला प्रदर्शन एवं बड़े बड़े झूले और घर गिरस्ती के तथा बच्चों के खिलौनों की दुकानों के बीच ऐतिहासिक परंपरा की भाँति गुड़ की जलेबी व गुड़ लइया एवं चाट समोसे के ठेले के मध्य कस्बे की मुख्य मार्ग जीटी रोड रावण मैदान सुंदर सजावट से कस्बे में भारी उमड़ी भीड़ के मध्य दर्शनार्थियों के बीच बड़े ही सुंदर कलाकारों की चौकी के मध्य रथ से पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों रावण का वध हुआ/
वही खागा कस्बे का इतिहासिक रावण मेला, मेला कमेटी व खागा पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह और कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही द्वारा भारी पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था के मध्य कस्बे का ऐतिहासिक मेला चारों तरफ भारी भीड़ के साथ दूर दरार अन्य कई जनपदों से आई हुई चौकियों की प्रस्तुति के बीच क्षेत्रीय जनपद फतेहपुर की प्रसिद्ध झांकियों के साथ जगह-जगह नृत्य कला कर खागा कस्बा रावण मेला अपने आप पर गलियों में विशाल प्रस्तुतियों का सुंदर-सुंदर आयोजन किया जिस के मध्य क्षेत्र की आई हुई भारी जनता के बीच मेले का आनंद लेते हुए रावण का वध हुआ/

जहां पर हर वर्ष की भांति परंपरागत रूप से दूर दरार कई जनपदों से आए हुए पहलवानों के बीच मेला कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष विमलेश पांडे एवं संभ्रांत कस्बा वासियों के सहयोग से मेला प्रांगण में दंगल का आयोजन हुआ तो वहीं पर पहलवान मोहम्मद नदीम जिला सिमरा, करियर सरीफ जालौन, व श्री राम पहलवान खागा, कल्लू पहलवान टेसाही, देवा थापा नेपाल,जल्लाद सिंह राजस्थान, महिला पहलवान बीना झांसी, ने पुरुष पहलवान बिल्लू दिल्ली, के बीच अपने अपने दांव पेंच की सिर्कत दिखाया जहां पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान,खागा नगर अध्यक्ष गीता सिंह, बुदवन प्रधान रामप्रकाश, जयप्रकाश, शिव स्वरूप ,अनुपम सिंह आदि गणमान्य के मध्य भारी जनता जनार्दन ने एकाएक दाव पेच(कुस्ती) का आनंद लिया,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here