रामनगर बाराबंकी महादेवा का नामी ग्रामी प्रॉपर्टी डीलर व गैंगस्टर जिला बदर रियाज अहमद पुत्र कल्लू को कौन नहीं जानता है वैसे ही बच्चे बच्चे जानते हैं इसकी दहशत प्योर महादेवाक्षेत्र में फैली हुई है ज्ञात होगी कुछ समय पहले इसी ने अपने ऊपर हमले की साजिश रच कर हथगोले भी चलवाए थे। लेकिन उसमें नाकामयाब हुआ और पुलिस जांच में यही दोषी पाया गया है ।और भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त है। और दूसरे की जमीन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना बिल्डिंग बनाना इसका पेसा है। जबकि इसका संरक्षण महादेवा चौकी पुलिस भीकुछ मौजूदा सरकार के नेता संरक्षण देते हैं। यह कब किसी के ऊपर हमला कर दे या कोई भी अपराध करदे। इसका कोई कुछ भी नहीं कर पाता जबकि कोई गरीब तबके का लोग केवल चौकी तक पहुंच पाते हैं ।लेकिन वहां पर भी क्या कर पाएंगे वहां पर तो इसका हफ्ता बंधा हुआ है इसके ऊपर ना कार्रवाई करते हुए जो प्रार्थी जाता है ।उसी को डरा धमकाकर बैरगवापस भेज देते हैं अभी ताजा मामला सोमवार शाम यही दबंग गैंगस्टर एक जिला बदर अपने गुरुगो के साथ मिलकर स्वर्गीयअसलम हवाई के परिवार के ऊपर धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया जबकि वह लोग अपनी दुकान पर मौजूद थे ।इस हमले में स्वर्गीय असलम हलवाई के परिवारजन काफी गंभीर रूप से घायल भी हुई है और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है लेकिन करना भी क्या बस वही पुरानी कहानी कोई इसका क्या कर लेगा चौकी पर हफ्ता बंध ।ऊपर मौजूदा सरकार के नेताओं का संरक्षण बहरहाल ऐसे गैंगस्टर गुंडा जिलाबदर लोगों का ऐसे खुलेआम जिले में रहना उचित नहीं है अगर ऐसा ही रहा तो किसी नकिसी दिन विकराल रूप महादेवा में विकराल रूप धारण कर लेगा इसका जिम्मेदार महादेवापुलिस होगी जबकि अगर यह जिला बदर है कि अपने घर पर मौजूद कैसे हैं ।अगर जो इसको पुलिस पहले शिकंजा कस लेती एक बहुत बड़ी अनहोनी होने से टलजाएगी फिर हाल देखना यह है कि स्वर्गीय असलम हलवाई के परिवारजन को क्या इंसाफ मिल सकता है यह तो भविष्य के गर्भ में है। प्रार्थी माननीय योगी महाराज से न्याय मांगने के लिए लग रहा है गुहार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here