बाराबंकी। स्वदेशी उद्यमी महोत्सव के अंतर्गत 9 जनवरी को महोत्सव पंडाल में आयोजित सुंदरकाण्ड पाठ ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस आयोजन में सैकड़ों मेलार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान श्रीराम की कृपा और हनुमान जी की भक्ति का अनुभव किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रमुख अतिथियों में कुटुंब प्रबोधन के कृष्ण कुमार, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक संतोष कुमार शर्मा, साहित्य परिषद की जिला अध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह, गुरु गोबिंद शाखा के शाखा कार्यवाह एडवोकेट शैलेश, गट नायक ह्रदय नारायण, केशव शाखा के मुख्य शिक्षक दीपक और स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी प्रशिक्षक राजनाथ उपस्थित रहे। इसके अलावा, नगर संयोजक उज्जवल मौर्या, ब्लॉक संयोजक सिरौली गौसपुर अजय वर्मा, नगर सह संयोजक हर्षित, सूर्य प्रकाश सहदेव, अजीत और राधाकांत ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान संयोजकों ने स्वदेशी आंदोलन और आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन की सफलता पर संयोजक विश्वजीत शर्मा और संतोष शर्मा ने सभी अतिथियों और मेलार्थियों का आभार व्यक्त किया और स्वदेशी उद्यमिता के प्रति सभी को प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता के लिए भी प्रेरणादायक रहा। स्वदेशी उद्यमी महोत्सव की इस कड़ी ने भारतीय संस्कृति और आत्मनिर्भरता के संदेश को मजबूती से प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here