नरैनी आदि जगहों पर चला नुक्कड़ सभा के माध्यम से हिंदू जागरुकता अभियान

10 जनवरी को होगा ओम घाट भिटौरा में प्रसाद ग्रहण व समापन।

फतेहपुर में 5 जनवरी से शुरु हुई विश्व हिन्दू परिषद कबीरदास सामाजिक समरसता संत यात्रा बुधवार को सांतो नरैनी पंहुची जहां सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी मौजूद रहें इस दौरान नरैनी कस्बे में नुक्कड़ सभा का आयोजन संपन्न हुआ जहां जातियों में हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश दिया गया इस दौरान नरैनी से प्रस्थान करते हुए विजयीपुर होते हुए समरसता संत यात्रा खखरेरू के लिए रवाना हुई वहीं पूरे जनपद के कस्बों से होते हुए भिटौरा के ओम घाट पहुंचकर 10 जनवरी को समरसता यात्रा का समापन होगा यात्रा समापन के दौरान ओम घाट में आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण का भी कार्यक्रम किया जाएगा इस दौरान जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी,सह धर्म प्रचार प्रमुख ताराचंद्र पांडे,जिला विधार्थी प्रमुख अरविंद सोनी,नगर अध्यक्ष केके मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष, गोरेलाल गुप्ता,नगर संयोजक मनीष सैनी मौजूद रहें।

तहसील संवाददाता अरविंद सोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here