पुलिस ने वृद्ध का कराया मेडिकल शुरू की जांच
फतेहपुर
प्रॉपर्टी के विवाद में पुत्र ने 80 वर्षीय वृद्ध पिता के साथ मारपीट कर दी पीड़ित वृद्ध पुलिस के पास पहुंचा शिकायत किया पुलिस ने वृद्ध का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के कोतवाली क्षेत्र बिंदकी के बेहटा गांव में प्रॉपर्टी के विवाद में 80 वर्षीय वृद्ध शरीफउद्दीन के साथ उसके पुत्र अजीजुद्दीन ने मारपीट कर दी पीड़ित वृद्ध शरीफउद्दीन मंगलवार को कोतवाली बिंन्दकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया पीड़ित 80 वर्षीय वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीड़ित वृद्ध ने पुलिस से बताया कि उसका पुत्र अजीजुद्दीन अक्सर गाली गलौज करता है प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करता है जबकि मैं अपनी पत्नी के साथ अलग रहता हूं और मेरा पुत्र अजीजुद्दीन अलग रहता है कोई सहायता नहीं करता जबकि दूसरा पुत्र बाहर रहता है कमाता है और हम लोगों की आर्थिक सहायता भी करता है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर