💥
👉 चाईनीज मंझे की चपेट में बाईक सवार दो पत्रकारो को आई मामूली चोटें बड़ा हादसा टला
✍️ पवन कुमार श्रीमाली✍️
💫 मकर संक्रांति के नजदीक आते ही बाजार पतंग और प्रतिबंध मंझे की भरमार से गुलजार हो रहे पतंगबाजी के शौकीन युवाओं द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है लेकिन इस और प्रशासन का ध्यान जरा भी नहीं जा रहा इसका आलम यह है कि हर तरफ प्रतिबंधित मजे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसकी चपेट में आकर बेजुबान पक्षी अपनी जान गवा रहे हैं वही ऐसी ही कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है चाइनीज मंझे की चपेट मे आने की वजह से पक्षी ही नहीं इंसान भी घायल हो चुके हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के विमलेश मौर्य व अभय पांडे पत्रकार बाईक सवार होकर किसी काम से कौशांबी जा रहे थे कि अचानक सैनी चौराहे के पहले प्रतिबंधित चाइनीज मंझे की चपेट मेंआ गए जिसके चलते अभय पांडे की नाक में खरोंच आने के साथ ही विमलेश कुमार मौर्य के गले में चोट लगी बड़ी बात तो यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ चाइनीस मांझा देश में प्रतिबंधित होने के बावजूद भी अगर बिक्री धड्डले से हो रही है तो कहीं ना कहीं प्रशासन की बड़ी हीला हवाली सामने आ रही है वही दोनों बाइक सवार पत्रकारों ने एक प्राइवेट अस्पताल में अपना प्राथमिक उपचार करा कर आगे जा सके