कौशाम्बी! सिराथू विकासखंड के बम्हरौली ग्राम सभा दक्षिण थोक सुरक्षित चारागाह जमीन पर लगभग 15 लाख की लागत से गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया गया है! निर्माण इकाई द्वारा धन का बंदरबांट करके आधा अधूरा निर्माण छोड़ दिया गया! वहीं पर गोवंश को रखरखाव करने के लिए सही व्यवस्था नहीं की गई है! गोवंश को पीने के पानी के लिए समरसेबल भी स्थापित अभी नहीं किया गया! निर्माण इकाई द्वारा आधा अधूरा कार्य किया गया है! बम्हरौली दक्षिण थोक पर गाटा संख्या 335 खसरा नंबर 130 में चारागाह दर्ज है! रकबा 1. 761 हेक्टेयर में लगभग 15 लाख की लागत से निर्माण इकाई द्वारा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण किया गया गौ संरक्षण केंद्र में निर्माण इकाई द्वारा 3 साल में आधा अधूरा कार्य छोड़ दिया गया आरोप है! कि निर्माण इकाई द्वारा धन का बंदरबांट करने से संरक्षण केंद्र पूर्ण रूप से तैयार नहीं किया गया है! इससे आवारा गोवंश गांव में किसानों की बोई- गई उड़द मूंग की फसल को नष्ट कर रहे हैं! लेकिन गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराने वाली इकाई द्वारा निर्माण पूर्ण करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा इससे जहां किसानों की फसल नष्ट हो रही है! वही प्रदेश की योगी सरकार के आदेश की निर्माण इकाई द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं! जहां पर विभागीय कर्मचारी योगी सरकार के आदेशों पर बट्टा लगा रहे हैं!