सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी
भाजपा द्वारा लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजरानी रावत ने तेजी से जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा करना चालू कर दिया है।बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने आधा दर्जन से ज्यादा गांव में जनसंपर्क व बैठक कर इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में चलाई गई प्रधानमंत्री मोदी की विकासः की यात्रा को रोकने के लिए सारे भष्ट्राचारी एक हो गए है।
भाजपा की जिलापंचायत अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने बृहस्पतिवार को कोटवा धाम,सनावा,मदारपुर,करौनी,बारोलिया,बदोसराय सहित करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया।इस अवसर पर मेढीलाल मौर्य,बलवंत,एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह(बब्लू),अखिलेश सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि सूरतगंज शेखर सिंह,रामसागर,मंडल अध्यक्ष महादेव शैलेन्द्र सिंह,दुर्गेश दिक्षित आदि लोग मौजूद रहे।