मौक पर पहुँची ग्राम प्रधान हेमलता पटेल, ग्रामीणो में भय का माहौल
बड़ा हादसा होते होते बचा, कई घरों के बिजली उपकरण फुके |
सुजानपुर में बिजली ब्यवस्था कई महीनों से चरमरायी हुई है जिसकी शिकायत बिजली विभाग से लगातार ग्रामप्रधान हेमलता पटेल कर रहीं हैं यहाँ तक की गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक संगठन द्वारा एक्सीयन ऑफिस फतेहपुर में प्रदर्शन भी हुए परन्तु कोई फर्क नहीं पड़ा यहाँ कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाईन भी गुजरी हुई है उसे भी हटाया नहीं जा रहा है | बिजली विभाग द्वारा कोई भी एक्शन ना लिये जाने का परिणाम यह रहा की आज बुधवार को सुबह पहर गांव का एक बड़ा ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा भीषण आग की चपेट में आये ट्रांसफार्मर को देख ग्रामीणों में भी भय का माहौल रहा | सूचना पर घटना स्थल में पहुँची ग्राम प्रधान हेमलता पटेल नें कहा की यहां बड़ी घटना भी हो सकती थी आखिर कब जागेगा बिजली विभाग | शासन प्रशासन से हमारी मांग है की जल्द से जल्द गाँव के ख़राब पड़े ट्रांसफार्मरों को सही कराया जाये बिजली ब्यवस्था ठीक की जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके | अन्यथा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के साथ ग्राम वासी बहुआ पावर हॉउस सहित फतेहपुर विद्युत् कार्यालय का घेराव करेंगे |