फतेहपुर।पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए सड़क किनारे लगाए गए पौधे मन मोह रहे है।पौधे तैयार हुए तो प्रदूषण नियंत्रण मे भी राहत प्रदान करेगे।मलवा विकास खंड के बडौरी टोल प्लाजा से लेकर रेवाड़ी तक पौधरोपण किया गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचआई) ने सड़क के दोनो ओर छायादार पौधे रोपित कर बकायदे उन्हे बैरीकेट कर सुरक्षित किया है।मानसून आने के साथ ही सुहावने मौसम मे ये पौधे अब हरे हो गए है।हरियाली से खुशहाँली का संदेश देने वाले युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा एनएचआई की पहल सराहनीय है।पौधे लगाने से अधिक उन्हे संरक्षित करने पर जोर देने की आवश्यकता है।समाजसेवी अजीत सैनी ने बताया एनएचआई इन पौधों को बचाने के लिए कारगार कदम उठायेगा तो निश्चित ही इन पौधों से यात्रियों को ठंडक मिलेगी और प्रदूषण नियंत्रित करने मे सहारा मिलेगा।जीटी रोड किनारे नेशनल हाइवे पर लगाए गए पौधे तैयार होने पर प्रदूषण को नियंत्रित करेगे।साथ ही विभाग द्वारा दोनो लेन के बीच के डिवाइडर पर लगाए गए पौधे हादसो से बचायेंगे।सड़क के दोनों ओर से निकलने वाले वाहन लेन से रिफ्लेक्शन लाइट टकराने से बचायेंगे तो सड़क किनारे बड़े वृक्ष वाहनो व यात्रियों को ठंडक प्रदान करेगे।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो
फतेहपुर