खखरेरू फतेहपुर , विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले
ग्राम सभा चचीड़ा के मनकापुर में एक दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज के पहलवानों ने कुश्ती कला दिखाकर जनता का दिल जीत लिया।
इस दंगल के आयोजक आलोक कुमार सिंह थे हनुमंत सिंह द्वारा हनुमान जी की पूजा करते हुए दंगल का आरंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से राम सजीवन सिंह,हनुमंत सिंह,होरी लाल सिंह एवं ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा मेला एवं दंगल का आयोजन किया गया।पहलवानों की कुश्ती के रेफरी का कार्य राम सिंह ने किया पहलवान बांदा, चित्रकूट,कानपुर,जालौन, गोरखपुर,दिल्ली,राजस्थान अयोध्या,प्रयागराज,बलिया आदि जिले के पहलवानों ने अपना अपना करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। मेला के आयोजक आलोक यादव ने बताया कि प्रति वर्ष पहलवान देशराज सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यह आयोजन किया गया।
पहलवानों में कन्नौज के महावीर हरियाणा के लखबीर,राजू कन्नौज से संतोष बरैली से,विनोद कन्नौज से,राजेश फरीदाबाद से,बुद्दा पहलवान नरैनापुर ,सर्वेश गोरखपुर भरत जालौन श्यामवीर ग्वालियर कृष्णा,मोहम्मद सईद,तुलसीराम, जय सिंह,देव कुमार बचोल,लवकुश,टाइगर,रविदास ओमवीर,अंकित,दिनेश,छोटू, शोभित,चुगेदर मथुरा,शिव विलास आदि अनेक पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। जिसमें आये हुए पहलवानों को कमेटी ने यथा उचित इनाम देकर प्रोत्साहित किया