➡️जिसमें पासी समाज के महापुरुषों के बलिदानों को याद किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन में पासी समाज की भूमिका विषय पर चर्चा की गई।

➡️कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर जज साहब रामसुचित सरोज जी ने कहा कि वीरांगना माता ऊदा देवी पासी बहुत ही बहादुर एवं जाबांज महिला थीं।

➡️देश की आजादी के आंदोलन में वीरांगना माता ऊदा देवी पासी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का कार्य किया था।

➡️सन 1857 की लड़ाई में वीरांगना उदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मारकर वीरता का परिचय दिया था। इसी लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुई थीं।

➡️ऐसी वीरांगना के बलिदान को हमे भुलाना नहीं चाहिए। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चुन्नी लाल सरोज ने किया था।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय पासी महासभा के अध्यक्ष उत्तराखंड के फतेह बहादुर, प्रयागराज के बच्चा पासी जी, पूरब शरीरा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सरोज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरा लाल सरोज, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पासी,बैठक के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंचूराम भारतीय जी बारा विधायक वाचस्पति, पूर्व सांसद शैलेंद्र पासी,भरवारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कविता पासी, मंझनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सरोज फौजी, नेवादा के पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरीश पासी,
पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ओम प्रकाश पासी जी,पार्षद विक्रम सिंह, पासी सेना संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश सरोज, ऐडवोकेट धनंजय पासी, एडवोकेट मनका प्रसाद, अरुण अरुण विद्यार्थी समेत तमाम पासी समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here