फतेहपुर शहर के पटेल नगर चौराहा पर कपूरी ठाकुर सविता समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष हरीश सिंह सविता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी ने मिलकर के शरबत वितरण का आयोजन किया सुबह 10:00 बजे से समिति के पदाधिकारियों द्वारा रोड में आते जाते राहगीरों को इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाकर के राहत दी राहगीर स्टाल पर पहुंचकर के गर्मी से राहत पाने के लिए शरबत पिया और राहत की सांस ली सरवन वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक निरंतर जारी रहा इस मौके पर समिति के महासचिव दीपक कुमार कोषाध्यक्ष दीपू सुबोध कुमार गणेश फौजी बबलू सविता संजय कुमार श्रीमती अनु सविता अखिलेश सविता शंकरलाल सविता बुधराज धाकड़ी एवं समाज के दर्जनों लोग शरबत वितरण करते नजर आए जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए हमारे समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आगे भी सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहेंगे